पूर्व विधायक छब्बू पटेल को कांग्रेस ने मुगलसराय विधान सभा से दिया टिकट, सैयदराजा व चकिया प्रत्याशी भी घोषित

CHABBU PATEL MUGHALSARAY VIDHANSABHAA CONGRESS CANDIDET
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। तीन दफा विधायक रह चुके छब्बू पटेल मुगलसराय विधान सभा से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। गुरुवार को पार्टी ने प्रत्याशियों की जो सूची जारी की उसमें मुगलसराय से छब्बू पटेल, सैयदराजा से विमला देवी बिंद और सुरक्षित चकिया विधान सभा से राम सुमेर राम का नाम शामिल है। इस तरह कांग्रेस ने जिले की चारों विधान सभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। 

छब्बू पटेल बीजेपी के टिकट पर तीन दफा चुनाव लड़कर विधायक रह चुके हैं। हालांकि राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से ही की थी। इसके बाद भाजपा में शामिल हुए और लगातार तीन दफा विधायक रहे। हालांकि लगातार दो चुनावों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा। 

कुछ वर्ष पूर्व छब्बू पटेल ने बसपा का दामन थाम लिया। बसपा ने भी 2017 में उन्हें विधायकी का टिकट नहीं दिया तो बसपा से भी मोहभंग हो गया। चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस में शामिल हो गए। दावा किया कि उन्हें खुद प्रियंका गांधी ने पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था। बहरहाल पार्टी ने उनको मुगलसराय विधान सभा से टिकट दे दिया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story