24 घंटे में किसानों को क्षतिपूर्ति, 21 प्रभावित किसानों को मिला 3.48 लाख का चेक, आग से जल गई थी 40 बीघा गेहूं की फसल 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया के सिकंदरपुर व बरौझी गांव के सिवान में आग लगने से 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई थी। जिला प्रशासन ने घटना के 24 घंटे के अंदर प्रभावित किसानों को मुख्यमंत्री खेत-खलिहान दुर्घटना योजना के तहत क्षतिपूर्ति दिला दी। जिलाधिकारी संजीव सिंह व विधायक कैलाश खरवार ने 21 किसानों में 3 लाख 48 हजार 600 रुपये का चेक वितरित किया। दरअसल, मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंच गया था। सपा नेता ने ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा था। वहीं सीएम ने जिला प्रशासन को सर्वे कर प्रभावित किसानों को 24 घंटे के अंदर क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया था। इसकी वजह से सिस्टम फास्ट दिखा। 

Chandauli

जिलाधिकारी संजीव सिंह शनिवार की शाम सिकंदरपुर गांव पहुंचे। विधायक कैलाश खरवार व प्रभावित किसानों के साथ जहां आग लगी थी, उन खेतों को देखा। मुख्यमंत्री खेत-खलिहान दुर्घटना योजना के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति का चेक दिया। किसान दिनेश सिंह को 18150 रुपये, देशराज सिंह को 11370, नरेंद्र को 7770, पन्नालाल को 30 हजार, सुदर्शन प्रसाद को 30 हजार, संतोष कुमार को 1500, रामवृक्ष सिंह को 15300, केशव को 14670, लालजी को 3780, गौरी को 3780, विनोद कुमार सोनकर को 7590, चंदन यादव को 3780, घनश्याम पांडेय को 12450, इंद्रेश को 30 हजार, किशुनदेव को 35 हजार, अश्वनी पटेल को 30 हजार, लक्ष्मण यादव को 12090, रंजीत मौर्या को 35 हजार, भरत को 3780 और गजेंद्र कुमार सिंह को 7590 रुपये का चेक दिया गया। दरअसल सीएम ने घटना पर ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन को 24 घंटे के अंदर किसानों को मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया था। इस पर एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार की सुबह गांव पहुंचे थे। अगलगी में किसानों की हुई क्षति का आंकलन करते हुए तत्काल मुआवजा दिलाने की कार्रवाई पूरी की गई। प्रशासन ने त्वरित मुआवजा देकर किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। इस दौरान एसडीएम समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story