राजस्व वसूली में वाणिज्य कर व पीडब्ल्यूडी पीछे, डीएम ने सुुधार के दिए निर्देश 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान राजस्व वसूली की समीक्षा की। वाणिज्य कर व लोक निर्माण विभाग की राजस्व वसूली संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही विभागीय अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करे। जिले में ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं होना चाहिए। ऐसे वाहनों का चालान करने के साथ ही जुर्माना लगाएं। आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकानों की नियमित जांच की जाए। अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसें। तहसीलदार सभी प्रकार के देयों की वसूली में तेजी लाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वादों का निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जाए । जिलाधिकारी ने वनाधिकारी से अवैध कटान एवं नीलामी की जानकारी ली। कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाना चाहिए। कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में शामिल नहीं होनी चाहिए। ऐसा हुआ तो कार्रवाई तय है। उन्होंने तालाबों, चारागाहों व सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए सरकारी उपयोग में लाने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story