चंधासी मंडी में कोयला चोरी का खेल बदस्तूर, पुलिस ने फिर पकड़ा तीन ट्रक कोयला, ट्रक चालक को भेजा जेल
चंदौली। चंधासी मंडी में कोयला चोरी का खेल जारी है। पुलिस ने दूसरे दिन बुधवार को भी मंडी से कोयला लदे तीन ट्रक पकड़े। इसमें से दो ट्रक लावारिस हाल में खड़े थे। मौके पर मिले एक ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। चालक के पास से सिद्धार्थ नगर की बिल्टी बरामद हुई।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बोकारो के गोविंद नगर से सिद्धार्थ नगर के निकला कोयले का ट्रक अवैध रूप से बिक्री के लिए मंडी में आया है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर चालक को मय ट्रक धर दबोचा। मंडी में दो ट्रक लावारिस हाल में खड़े मिले। इसके बाद पुलिस तीनों ट्रकों व चालक को कोतवाली ले आई। कोयला चोरी के इस खेल में कई सफेदपोश और मंडी में व्यापारियों की रहनुमाई करने वाले कुछ लोग भी शामिल हैं। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी बृजेशचंद्र तिवारी ने बताया कि पकड़े गये ट्रक चालक खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।