तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत, मचा कोहराम
चंदौली। सैयदराजा थाना के वीपी पेट्रोल पंप के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा।
कंदवा चिरईगांव निवासी रामजी किसी कार्यवश सैयदराजा आए थे। उनके साथ उनका पुत्र अंकुश कुमार (१०) भी आया था। बाजार से काम निबटाने के बाद पिता-पुत्र हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज अंकुश तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना के बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस से घायल बालक को जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे की मौत से पिता को गहरा सदमा लगा। घटना की जानकारी होने के बाद गांव से काफी संख्या में लोग पहुंच गए। पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भीड़ जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।