मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : चंदौली में 27 मई को एक साथ 150 जोड़ों की होगी शादी, 22 मई तक करा लें पंजीकरण
चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 150 जोड़ों की शादी कराई जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए 27 मई की तिथि तय की गई है। इसके लिए 22 मई तक पंजीकरण कराना जरूरी होगा। समाज कल्याण निदेशालय ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है। ऐसे में प्रशासन आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में जुट गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 150 जोंड़ों की सामूहिक शादी कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बजट भी प्राप्त हो गया है। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों के बच्चियों की शादी कराने का प्रविधान है। पात्र अपना पंजीकरण करा लें। ब्लाकों में एडीओ समाज कल्याण के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। पात्रता का सत्यापन करने के बाद लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। सूची में शामिल वर-वधु की शादी धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कराई जाएगी। बताया कि सामूहिक विवाह के लिए २७ मई की तिथि निर्धारित की गई है। इसके लिए २२ मई तक पंजीकरण कराया जा सकता है।
प्रत्येक शादी पर 51 हजार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक शादी पर शासन की ओर से 51 हजार रुपये बजट दिया जाता है। इसमें 35 हजार कन्या के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। 10 हजार रुपये के उपहार और छह हजार रुपये खान-पान व पंडाल पर खर्च किए जाते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।