गर्मी के चलते बदली समय सारिणी, सात अप्रैल से सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे स्कूल
चंदौली। अप्रैल में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। वहीं लू चल रही है। इससे हर कोई बेहाल है। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव किया है। स्कूल अब सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए जिले में कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। यह आदेश सात अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। दरअसल, सुबह 10 बजे के बाद गर्मी व लू का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गई है। इसको देखते हुए बीएसए ने निर्देश जारी किया है। उन्होंने सभी बीईओ व प्रधानाध्यापकों को निर्देश का कड़ाई के साथ पालन कराने का निर्देश दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।