चंदौली : गांवों में लगेंगी प्लास्टिक वेस्टेज मैनेजमेंट यूनिट, प्रदूषण से मिलेगी निजात
चंदौली। स्वच्छ भारत मिशन फेज-दो की शुरूआत हो चुकी है। इसके तहत गांवों को खुले में शौच, गंदगी के साथ ही प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से मुक्त करने की मुहिम शुरू की जाएगी। गांवों में प्लास्टिक वेस्टेज मैनेजमेंट यूनिट लगाने की योजना बनाई गई है। इससे न सिर्फ खतरनाक प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी, बल्कि लोगों में जागरुकता भी आएगी। इसको लेकर रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
ओडीएफ फेज-एक में गांवों को खुले में शौचमुक्त करने की चली मुहिम
केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ फेज-एक के दौरान गांवों को खुले में शौचमुक्त करने की मुहिम चली। घर-घर शौचालयों का निर्माण कराया गया। हालांकि अभी भी जागरुकता का अभाव है। इसकी वजह से सड़क किनारे गंदगी दिखती है। सरकार ने प्लास्टिक से मुक्ति के लिए ओडीएफ फेज-दो मुहिम की शुरूआत की है। अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में मुहिम की शुरूआत की जाएगी। गांवों में प्लास्टिक वेस्टेज मैनेजमेंट यूनिट लगेंगी। यहां गांवों से निकलने वाले प्लास्टिक कचरा का निस्तारण किया जाएगा।
7836 व्यक्तिगत शौचालयों का हुआ निर्माण
जिला पंचायती राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि 7836 व्यक्तिगत शौचालय, 50 सामुदायिक शौचालय, 640 खाद्य गड्ढे और 10240 सोखता गड्ढा व एक बायोगैस प्लाट लगाया गया है। दरअसल, ओडीएफ फेज-एक अभियान के दौरान घर-घर व्यक्तिगत शौचालय बनवाए गए थे। ऐसे में इस बार छूटे हुए लाभार्थियों के घरों में शौचालय बनवाए गए।
स्वच्छता के लिए जन-जन को करें जागरूक
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि लोग जागरूक होंगे, तभी स्वच्छ भारत मिशन मुहिम सार्थक होगा। इसलिए गांव-गांव अभियान चलाकर लोगों को खुले में शौच न करने और प्लास्टिक कचरा को लेकर जागरूक किया जाएगा। पंचायती राज के साथ संबंधित विभाग भी इसके लिए पहल करें। ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।