चंदौली : राज्यमंत्री ने अतिपिछड़े जिले में देखी विकास की हकीकत, अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा कराने का दिया निर्देश
चंदौली। राज्य मंत्री श्रम व सेवायोजन विभाग मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने सोमवार को अतिपिछड़े जिले में विकास की हकीकत देखी। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। वहीं परियोजनाओं का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी। उन्होंने पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने व परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
जल निगम अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन फेस टू के अंतर्गत 274 परियोजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष 255 परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं। 122 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। राज्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों को योजना से आच्छादित किया जाए। निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थलों में ऱखा जाए। अधिकारियों ने बताया कि नौगढ़ ब्लाक में धनराशि आवंटित होने के बावजूद काफी संख्या में लाभार्थियों ने शौचालयों का निर्माण नहीं कराया। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनियमितता पर कार्रवाई करने और शीघ्र निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को समय सीमा के अंदर बदलने और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र राशन कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराने के निर्देश दिए। कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। योजना से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों की अविलंब स्वीकृति कराने की कार्यवाही संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। अमृत सरोवरों की खोदाई का काम जल्द पूरा कराएं। लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए जाएं। कहा कि अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा बेहतर होनी चाहिए।
उन्होंने एसपी अंकुर अग्रवाल से कानून व्यवस्था के बाबत जानकारी ली। कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखें। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी निर्देशों के पालन का भरोसा दिलाया।
राज्य मंत्री ने नौबतपुर स्थित बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को समयसीमा के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया। इसके बाद नरसिंहपुर प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातकर उनका बौद्धिक स्तर जानने का प्रयास किया। मुख्यालय स्थित आंबेडकर नगर में जनचौपाल लगाई। वहीं गोवंश आश्रय स्थल का भी जायजा लिया। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. वाईके राय, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद समेत समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।