चंदौली : मास्टर ट्रेनर को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में दी जानकारी, प्रशिक्षण में बताई गई चुनाव की बारीकी
चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में शुक्रवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें विधानसभा चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर को ईवीएम व वीवी पैट के बारे में जानकारी दी गई। निर्वाचन के लिए चारों विधानसभा में 106 मास्टर ट्रेनर को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण में 105 उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण ने ट्रेनरों को निर्वाचन की पारदर्शिता के दृष्टिगत ईवीएम की पूरी जानकारी दी। उन्होंने माक पोल, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, माकपोल के बाद ईवीएम की कंट्रोल यूनिट को क्लियर करना, मतदान शुरू होने के पश्चात एजेंट की घोषणा सहित मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर व ईवीएम मशीन के जरिए बारीकियों के बारे में बताया।
CDO अजितेंद्र नारायण ने कहा कि ईवीएम व वीवी पैट मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम की बारीकियों से अवगत होना जरूरी है।
मास्टर ट्रेनरों को देना पड़ा 40 अंक का टेस्ट
प्रशिक्षण के बाद मास्टर ट्रेनरों की परीक्षा कराई गई। उनसे 40 अंक का प्रश्नपत्र हर कराया गया। इसमें सभी के लिए पास होना अनिवार्य था। सीडीओ ने मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण में बताई गई बातों को हमेशा ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि किसी तरह का कफ्यूजन न रहे। यदि किसी तरह की दुविधा हो तो तत्काल उच्चाधिकारियों से बातकर इसे दूर करने का प्रयास करें। कोविड प्रोटोकाल के तहत प्रशिक्षण पूर्ण किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।