चंदौली : डीएम व एसपी ने नामांकन स्थल का लिया जायजा, बोले- सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक ही जाएं अंदर 

DM CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से कलक्ट्रेट में शुरू हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह और एसपी अंकुर अग्रवाल ने नामांकन स्थल का जायजा लिया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजाम देखे। सुरक्षाकर्मियों को पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए। बोले कि सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दें। कोई समर्थक अथवा बाहरी व्यक्ति नामांकन की अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट में प्रवेश न करने पाए। 
DM CHANDAULI

अधिकारी दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। गेट पर पुलिस की चेकिंग व्यवस्था के साथ ही नामांकन कक्ष के अंदर जाकर जायजा लिया। बोले कि नामांकन की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी कराई जाए। किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। एसपी ने कहा कि प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति नामांकन केंद्र के अंदर प्रवेश न करे। नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो। अंदर जाने से पूर्व सभी की विधिवत चेकिंग की जाए। 

एसपी ने मातहतों को चेताया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुये पूरी गम्भीरता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। कोई भी अप्रिय सूचना मिलने पर अविलंब निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण कराए। यातायात व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए। वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराएं। कोई भी वाहन बैरिकेडिंग के अंदर प्रवेश न कर सके। इस दौरान एडीएम उमेश मिश्रा और एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story