सड़क पर खड़े डंपर से टकराई चकिया विधायक की स्कार्पियो, विधायक, गनर व चालक समेत चार घायल, ट्रामा सेंटर रेफर
चंदौली। चकिया से भाजपा विधायक कैलाश खरवार की स्कार्पियो मंगलवार की देर रात पीडीडीयू नगर-चकिया मार्ग पर गोल्हिया पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में विधायक, उनका गनर, चालक व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने के बाद सीओ शेषमणि पाठक व चकिया कोतवाल अस्पताल पहुंच गए।
विधायक मंगलवार की देर रात भाजपा के जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह को रघुनाथपुर स्थित उनके घर छोड़कर वापस अपने गांव साड़ाडीह लौट रहे थे। चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर गोल्हिया पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। इससे विधायक, उनका चालक ओमप्रकाश, गरन अनिल सरोज व संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। विधायक के सिर व दाहिने हाथ में चोट आई है। राहगीरों की नजर पड़ी तो घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूचना के बाद विधायक के पुत्र पुनीत खरवार समेत भाजपा नेता अस्पताल पहुंच गए। संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।