मतगणना स्थल पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे केंद्रीय सुरक्षा बल व पुलिस के जवान, उपद्रव करने वालों की खैर नहीं 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। मतगणना स्थल पर चार सीओ, दो कंपनी बीएसएफ, एक कंपनी पीएसी व पुलिस के एक हजार जवान तैनात रहेंगे। मंडी के अंदर व बाहर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 

मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक बेलगाम हो सकते हैं। उन्हें काबू में रखने के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है। एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि मंडी के अंदर दो कंपनी बीएसएफ व एक कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। वहीं चार सीओ, 16 एसएसआई व 500 जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जाएगा। इसी तरह मंडी के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सभी थानों के थानाध्यक्षों को बुलाया गया है। उन्हें मंडी के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सौंपा जाएगा। 500 रंगरूटों को भी तैनात किया जाएगा। ताकि किसी तरह का उपद्रव अथवा माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निबटा जा सके। मतगणना के दौरान हारने अथवा जीतने वाला प्रत्याशी को यदि सुरक्षा का खतरा लगा और उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन मांगा तो पुलिस उन्हें घर तक पहुंचाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story