बुल्डोजर पर मना भाजपा की जीत का जश्न, केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
चंदौली। प्रदेश में भाजपा की जीत के गदगद भाजपाइयों ने गुरुवार को बुल्डोजर पर चढ़कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके बाद मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी।
विधानसभा चुनाव मतगणना में भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। कई सीटों पर प्रत्याशी जीत चुके हैं। जिले में सैयदराजा व मुगलसराय विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों की जीत लगभग तय है। इससे उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। बुल्डोजर मंगाकर इस पर चढ़कर जीत की खुशियों का इजहार किया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए। वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह व रमेश जायसवाल ने कहा कि यह जनता की जीत है। जनता ने विकास व सुशासन के नाम पर ईवीएम का बटन दबाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताया। विकास के मुद्दे को तरजीह देते हुए विपक्ष के खोखले दावों को नकारने का काम किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।