बीजेपी बूथ अध्यक्ष के साथ मारपीट के आरोप में पूर्व विधायक पर मुकदमा, रात में कोतवाली में जमे रहे बीजेपी विधायक
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बनसिंहपुर गांव में रविवार की शाम बीजेपी बूथ अध्यक्ष के साथ मारपीट के आरोप में पूर्व विधायक व सैयदराजा से सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यकर्ता के समर्थन में बीजेपी विधायक सुशील सिंह भी कोतवाली पहुंच गए थे। वे रात में पुलिस के एफआईआर दर्ज करने तक जमे रहे।
रविवार की देर शाम बनसिंहपुर रनिया निवासी बीजेपी बूथ अध्यक्ष दिग्विजय पांडेय को पूर्व विधायक मनोज डब्लू के समर्थकों ने पकड़ लिया। मतदाताओं में पैसा और शराब बांटने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। बूथ प्रभारी के पास से मतदाता का नाम व पैसे के बारे में लिखी एक डायरी मिलने की बात कही गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस बूथ अध्यक्ष को अपने साथ कोतवाली ले आई। मारपीट की जानकारी होने पर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह भी कोतवाली पहुंच गए। भुक्तभोगी की तहरीर पर मनोज सिंह डब्लू सहित अरविंद यादव, रईस यादव, रीशू यादव, गोविंद यादव के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 506 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोतवाल ने बताया कि सपा प्रत्याशी मनोज सिंह सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जांच की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।