सुरक्षा का भरोसा दिलाने सड़क पर उतरे कप्तान, नामांकन स्थल पर देखे सिक्योरिटी प्वाइंट
चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर सिक्योरिटी प्वाइंट चेक किया। वहीं पैदल गश्त के दौरान लोगों से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
एसपी ने कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। कहा कि बैरिकेडिंग के पास हर वक्त पुलिसकर्मी ड्यूटी करें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और सरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग करते रहें। प्रत्याशियों व उनसे समर्थकों के वाहन दूर खड़े कराए जाएंगे। हाईवे पर यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इसके बाद कप्तान ने पीडीडीयू नगर में पैदल गश्त किया। दुकानदारों, व्यापारियों व क्षेत्रीय नागरिकों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सभी से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की। कहा कि हमेशा मास्क लगाकर रहें। निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।