प्रत्याशियों ने प्रेक्षक से सवाल कर शांत की अपनी जिज्ञासा, आचार संहिता के अनुपालन की मिली हिदायत 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। निर्वाचन आयोग व प्रशासन विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सैयदराजा विधानसभा की प्रेक्षक बी शांथा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं के साथ बैठक की। प्रत्याशियों ने प्रेक्षक से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की। राजनीतिक दलों को आचार संहिता के अनुपालन की हिदायत दी गई। 

प्रेक्षक ने कहा कि आयोग विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित है। खुद आचार संहिता का अनुपालन करें। वहीं लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यदि कोई दूसरा व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता हो तो तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम व अधिकारियों को दें। सी-विजिल एप्लिकेशन के जरिए भी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने प्रत्याशियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा व सुविधा एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दी। बोलीं, नियम के अनुरूप काम करने वाले प्रत्याशियों की पूरी मदद की जाएगी। हालांकि नियमों की अनदेखी करने वाले कदापि बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे में सभी प्रत्याशी चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में पूरा सहयोग करें। इस दौरान आरओ व एआरओ मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story