संचारी रोग नियंत्रण के लिए जिले में एक माह तक चलेगा अभियान, घर-घर चिह्नित किए जाएंगे मरीज

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। संचारी रोग नियंत्रण टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें दो से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक पखवारा चलाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अधिकारियों को माइक्रो प्लान बनाकर काम करने के निर्देश दिए। 

अभियान के दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोग से ग्रसित मरीजों को चिह्नित करेंगी। वहीं कुपोषित बच्चों को भी चिह्नित कर सूची बनाई जाएगी। मरीजों में दवा का वितरण किया जाएगा। वहीं जरूरत के मुताबिक अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज भी कराया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य के साथ ही महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पंचायत राज, कृषि, पशुपालन, दिव्यांग जन सशक्तिकरण, उद्यान विभाग और  नगरीय निकाय को लगाया गया है। डीएम बोले, सभी विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर काम करें, तभी शासन की मंशा फलीभूत हो सकेगी। सभी विभागों के कार्यों की मानीटरिंग की जाएगी। लापरवाही सामने आने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, सीएमओ डा. युगल किशोर राय व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

अभियान के लिए पहले ही तैयार कर लें माइक्रो प्लान 
जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के लिए पहले ही माइक्रो प्लान तैयार कर लें। उसका क्रियान्वयन ठीक ढंग से कराया जाए। ग्रामीण व नगरीय इलाकों में जलजमाव वाले स्थलों को चिन्हित कर जलनिकासी का समुचित प्रबंधन कर लिया जाए। सर्वे के दौरान चिन्हित अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर उनका समुचित इलाज कराया जाए। शिक्षा विभाग बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य करे। बच्चों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाए। सभी विभागों के अफसर आपस में समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाए। चेताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यदि कहीं गंदगी एवं कमियां मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story