अवैध खनन के खिलाफ चला अभियान, बालू लदे चार ट्रैक्टर सीज, दो ट्रकों का चालान  

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर खनन व राजस्व विभाग की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान बालू लदे वाहनों की चेकिंग की गई। चार ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया गया। वहीं दो ट्रकों का चालान किया गया। अभियान से खनन माफियाओं में खलबली मची रही। 

जिलाधिकारी ने अवैध खनन के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया ता। उनके निर्देश पर सदर एसडीएम अविनाश कुमार व खनन अधिकारी अरविंद कुमार ने संयुक्त टीम बनाकर बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली व ट्रकों की जांच की। इस दौरान चार ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया गया। वहीं दो ट्रकों का चालान किया गया। एसडीएम ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story