डायल 112 पर फोन कर दी लूट की फर्जी सूचना, हलकान रही पुलिस, हुआ गिरफ्तार 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नशे में धुत होकर यूपी–112 पर फोनकर लूट की फर्जी सूचना देने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह राहगीरों से उलझ रहा था। वहीं पुलिस से भी उलझ गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

एक व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि लूट की घटना हो गई है। इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस आरोपित की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंची तो ऐसा कोई मामला नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। फर्जी सूचना पर पुलिस काफी देर तक परेशान रही। पुलिस फोन करने वाले का लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंची तो वह राहगीरों से उलझ रहा था। वहीं पुलिस से भी उलझ गया। पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपित की पहचान सराय छोटू गांव निवासी हरमेश कुमार के रूप में हुई। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story