चुनाव संबंधी समस्या अथवा सूचना देने के लिए प्रेक्षक को करें फोन
चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। प्रेक्षक जिले में मौजूद हैं। विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही आचार संहिता के अनुपालन पर भी नजर रख रहे हैं। आमजन भी चाहें तो उनसे मोबाइल पर फोनकर चुनाव संबंधी सूचना अथवा समस्या से अवगत करा सकते हैं। सकलडीहा विधानसभा के प्रेक्षक पंजाब कैडर के आईएएस कैप्टन करनैल सिंह के मोबाइल नंबर 9872017967 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रेक्षक मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में निवास कर रहे हैं। यहां भी उनसे मिलकर लोग सूचना दे सकते हैं।
आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इसलिए प्रेक्षकों को भेजा गया है। प्रेक्षक आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रख रहे हैं। यदि कोई आयोग की मंशा के विपरीत कार्य करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।