एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, विकास कार्यों की समीक्षा की, मत्स्य पालकों का क्रेडिट कार्ड बनाने का दिया निर्देश
चंदौली। मंत्री मत्स्य विभाग डा. संजय कुमार निषाद मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित योग शिविर में भाग लिया। समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति जानी। साथ ही नवीन कृषि मंडी में निर्माणाधीन मत्स्य मंडी का जायजा लिया। उन्होंने जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मत्स्य पट्टों, मछुआ दुर्घटना बीमा आदि का लक्ष्य जल्द पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के लाभ जिले के सभी मछुआरों को मिलना चाहिए। योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में मानक के अनुरूप तालाबों की खोदाई कराने और मछली पालन का नि्र्देश दिया। बोले, पौधारोपण की तैयारी समय से सुनिश्चित कर ली जाए। अधिक से अधिक पौधों को रोपित किया जाए। बैठक के बाद मंत्री ने नवीन कृषि मंडी में प्रस्तावित मत्स्य मंडी का स्थलीय निरीक्षण किया। उपनिदेशक मंडी को मत्स्य मंडी के निर्माण कार्य को अविलंब कराने का निर्देश दिया। डीएम संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, उपनिदेशक कृषि विजेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।