चुनाव ड्यूटी पर आए सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकशी, सिकंदपुर में रुकी थी बटालियन

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर स्थित निजी विद्यालय में रुकी सीआरपीएफ बटालियन के जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीआरपीफ के अफसर इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। घटना की छानबीन की जा रही है।  


सीआरपीएफ की अल्फा आठ उड़ीसा बटालियन की कंपनी चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर स्थित निजी स्कूल में रुकी हुई है। कंपनी को विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए बुलाया गया है। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद जवान बैरक में सो रहे थे। देर रात अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर जवानों की आंख खुल गई। उठकर देखा तो जवान विपिन दास (38) का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उसके सिर से खून निकल रहा था। जवान की इंसास राइफल और खाली बुलेट बगल में जमीन पर गिरी थी। जवान केरल प्रांत के कुन्नूर जिले का निवासी है। घटना से हड़कंप मच गया। जवानों ने तत्काल इसकी सूचना अफसरों को दी। मौके पर बटालियन के अधिकारी पहुंच गए। अफसरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story