CM Yogi ने सिकंदरपुर में अगलगी की घटना का लिया संज्ञान, किसानों को 24 घंटे के अंदर मुआवजा दिलाने का दिया निर्देश
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चकिया तहसील के सिकंदरपुर व बरौझी गांव में आग से गेहूं की फसल जलने की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडलर पर घटना का उल्लेख करते हुए अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सिकंदरपुर की घटना पर ट्वीट करते हुए सरकार से सवाल पूछा था। मामला मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है।
शुक्रवार को सिकंदरपुर व बरौझी गांव के सिवान में आग लग गई थी। इससे लगभग 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग बुझाई। इसको लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा था कि आखिर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा। मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्काल किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाई जाए। साथ ही अधिकारी आग लगने के कारणों की भी जांच करें। वैसे विद्युत शार्ट सर्किट से खेत में आग लगने की बात सामने आ रही है। दरअसल, बिजली विभाग की ओर से हर बार तार टाइट करने, जर्जर तार व पोल को बदलने की बात कही जाती है, लेकिन धरातल पर कुछ होता नहीं है। इसकी वजह से हर साल मार्च-अप्रैल के महीनों में किसानों के अरमान धू-धूकर जल जाते हैं। सिकंदरपुर का मामला सीएम के संज्ञान में आया है। उन्होंने जांच का भी निर्देश दिया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि शासन-प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस पहल करेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।