चंदौली के धानापुर में बोले सीएम योगी, डबल इंजन की सरकार में समान रूप से चला विकास व बुल्डोजर

CM Yogi adityanath
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सूबे के मुखिया योदी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को धानापुर स्थित अमर शहीद इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने चारों विधानसभाओं से प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा। साथ ही सरकार के विकास कार्य व नीतियों का बखान किया। सपा पर जमकर निशाना साधा। बोले, भाजपा की डबल इंजन सरकार में विकास व बुल्डोजर समान रूप से चला। सपा सैफई खानदान के विकास को ही प्रदेश का विकास मानती रही। सीएम ने मंच से ही लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। 

chandauli

उन्होंने कहा कि मउ के अंदर दंगा कराकर यादवों, खटिकों, हरिजनों की हत्या कराने वाले माफिया के सामने सपा सरकार नतमस्तक थी। माफिया अब खुली जीप में तमंचा लहराते नहीं, बल्कि जेल में ह्वील चेयर पर कीड़े की तरह रेंगता नजर आ रहा है। उन्होंने सरकार बनने पर दो करोड़ नौजवानों को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने का वादा किया। कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। सपा की सरकार में केवल सैफई महोत्सव होता था। इसमें न कोई भाव था और न ही कोई रंग। आयोजकों तक को पता नहीं था कि क्या हो रहा है। भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश को पहचान दिलाने वाले स्थलों व स्मारकों का विकास कराया। चंदौली में बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपोस्थली का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। वहीं अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के साथ ही मथुरा, गोकुल व वृंदावन का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। महाराजा सुहेलदेव का स्मारक व बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर का सांस्कृतिक केंद्र बनवाने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। सीएम बोले, कल चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। हमने जो कहा वो करके दिखाया। यूपी में विकास के लिए दमदार सरकार की जरूरत है। इसलिए चारों विधानसभा सीटों से पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाकर विधानसभा भेजें। दमदार सरकार होगी तभी विकास व बुल्डोजर समान रूप से चलेंगे। सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story