सीडीओ ने विकास कार्यों की जानी प्रगति, बोले, ईमानदारी से काम करें अफसर, लापरवाही नहीं होगी क्षम्य 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने पशुओं की ईयर टैगिंग की खराब प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी के साथ काम करने की हिदायत दी। चेताया कि यदि कमियां मिलीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।
  
उन्होंने कहा कि शासन से पशुओं व पशुपालकों के हित में तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ काम करते हुए योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य अधूरा होने पर अफसरों से नाराजगी जताई और अवशेष कार्य को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं की ईयर टैगिंग का कार्य संतोषजनक नहीं होने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में चारा, भूसा की उपलब्धता बनी रहे। आश्रय स्थलों में पशुओं की पर्याप्त सुरक्षा, संरक्षा, लू से बचाव तथा चारा पानी का प्रबंध किया जाए। अधूरे सामुदायिक शौचालयों को तत्काल पूरा कराया जाए। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए। आधार अथेंटिकेशन व पेंशन सत्यापन, कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदन का सत्पयापन तेज करने पर जोर दिया। साथ वृक्षारोपण के लिए गड्ढों की खोदाई, गेहूं क्रय केंद्रों की स्थिति, गोल्डन कार्ड बनाने काम तेजी से करने पर जोर दिया। कृषि उपनिदेशक विजेंद्र सिंह, पीडी सुशील कुमार, बीएसए सत्येंद्र कुमार, सीवीओ डा. एके वैश्य, डीएसओ डीपी सिंह आदि अफसर मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story