साइकिल सवार किशोर को बचाने के चक्कर में नहर में गिरी बस, बाल-बाल बचे बच्चे
चंदौली। मिर्जापुर जिले के अहरौरा स्थित निजी स्कूल की बस शुक्रवार की सुबह चकिया कोतवाली के मझगांवा गांव के समीप साइकिल सवार किशोर को धक्का मारने के बाद नहर में गिर गई। इससे किशोर को गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बस में सवार तीन बच्चे, चालक व सहायक बाल-बाल बच गए। पुलिस बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
स्कूली बस शुक्रवार की सुबूह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान मझगांवा गांव के समीप सड़क पर साइकिल सवार विजय सिंह (16) आ गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। वहीं साइकिल सवार को धक्का मारतने हुए सड़क किनारे नहर में गिर गई। बस में तीन बच्चे सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए। स्कूली बस नहर में गिरने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद अभिभावक अपने बच्चों की कुशलता जानने के लिए परेशान रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।