चंदौली में सराफा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, छानबीन में जुटी रही पुलिस

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

 चंदौली। इलिया थाना के खिलची गांव के समीप शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूट का प्रयास किया। व्यापारी से बैग छीनने में असफल रहे बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को चकिया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए घेरेबंदी कर चेकिंग कर रही है। 

इलिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता की सवइयां में आभूषण की दुकान है। शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही खिलची गांव के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। उनसे बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक बदमाश ने असलहे से फायर कर दिया। गोली धर्मेंद्र के दाहिने पैर में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटते तब तक बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही इलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन व बदमाशों की धरपकड़ में जुटी रही। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story