पड़ाव क्षेत्र में अवैध कालोनियों पर गरजा बीडीए का बुल्डोजर, ढहवाया निर्माण
चंदौली। पड़ाव क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर बीडीए ने नजर गड़ा दी है। डुमरी गांव में हेलीपैड स्थल के समीप तेजी से विकसित हो रही अवैध कालोनियों पर गुरुवार को विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर चला। अवैध भूखंडों व बाउंड्रीवाल को जेसीबी से तोड़कर गिराया गया। इससे कालोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा।
डुमरी गांव में लगभग पांच बीघे में अवैध कालोनियों का विस्तार किया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर बीडीए ने सख्त रूख अख्तियार किया है। विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी देवचंद राम व चंद्रभान दीक्षित के नेतृत्व में टीम पुलिस बल के साथ डुमरी गांव के सिवान में पहुंची। जेसीबी मशीन लगाकर हेलीपैड स्थल के पास तकरीबन पांच बीघे में विकसित हो रही अवैध कालोनियों की बाउंड्री तोड़वा दी। कालोनाइजरों के कार्यालय भी जमींदोज कर दिए गए। जोनल अधिकारी देवचंद राम ने बताया कि डोमरी गांव में करीब पांच बीघा जमीन पर बिना नक्शा व ले-आउट पास कराए अवैध तरीक़े से कालोनी विकसित की जा रही है। इन प्लांट में कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पूर्व वीडीए से उसकी पूरी जानकारी अवश्य लें। अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जेई आरके सिंह, कैलाश यादव, रमेश यादव, नंदलाल मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।