मामूली विवाद में जमकर चले ईंट-पत्थर, किशोर की मौत, मचा कोहराम
चंदौली। अलीनगर थाना के मवई खुर्द तारनपुर में शनिवार की रात मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थऱ व लाठी-डंडे चले। इसमें बीच-बचाव करने पहुंचे पंकज गोंड (14) के सिर पर गंभीर चोट लगी। इससे घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ही किशोर की मौत हो गई। मृत के पिता सुरेंद्र गोंड की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तारनपुर में शनिवार की रात किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले। इसी बीच सुरेंद्र गोंड का पुत्र पंकज बीच-बचाव करने के लिए पहुंच गया। उसके सिर पर ईंट-पत्थर से गंभीर चोट लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल किशोर को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में किशोर की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।