आटा चक्की की आड़ में रसोई गैस की कालाबाजारी, एजेंसी संचालकों समेत चार पर मुकदमा, 39 सिलेंडर जब्त 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सकलडीहा तहसील के नैढ़ी व नदेसर गांव में आटा चक्की की आड़े में रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही थी। एसडीएम अजय मिश्रा व आपूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी ने छापेमारी में इसका भंडाफोड़ किया। मौके से 39 सिलेंडर जब्त किए गए। अधिकारियों ने संबंधित गैस एजेंसी में पहुंचकर स्टाक रजिस्टर की जांच की तो कालाबाजारी के धंधे की पोल खुल गई। इस पर दो एजेंसी संचालकों समेत चार के खिलाफ बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

नैढ़ी व नदेसर गांव में रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। इस पर एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक ने टीम के साथ मारुफपुर के समीप नैढ़ी स्थित मकान में छापेमारी करके 13 गैस सिलेंडर बरामद किया। इसके बाद नदेसर के समीप एक मकान में छापेमारी करके 26 गैस सिलेंडर, और उपभोक्ताओं की 18 पर्चियां बरामद कीं। आरोपित दीपक कुमार व रवि मौर्य उर्फ रविशंकर मौर्य को पकड़ा। आरोपित ने बताया कि उसने गाजीपुर जनपद के सैदपुर स्थित श्री रामचंदर भारत गैस एजेंसी से 26 सिलेंडर लिए थे। अधिकारियों ने उत्कर्ष इंडेन गैस एजेंसी पहुंच सिलेंडर का मिलान कराया। जहां गोदाम में स्टाक से 130 सिलेंडर कम पाए गए। जानकारी के बाद एजेंसी के मैनेजर मौके पर पहुंचे और जांच को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन अफसरों के सख्त रुख के आगे उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा। आपूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी की तहरीर पर बलुआ थाने में श्री रामचंदर भारत गैस एजेंसी के संचालक, रविशंकर मौर्य,  दीपक कुमार,  उत्कर्ष इंडेन गैस एजेंसी के मैनेजर घनश्याम पांडेय और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। कार्रवाई से रसोई गैस की कालाबाजारी करने वालों में खलबली मची है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story