साइकिल सवार को बचाने में फिसली बाइक, जिला पंचायत सदस्य की सास की मौत, पति घायल 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के मचवा गांव के समीप अमड़ा-सकलडीहा मार्ग पर शनिवार की शाम साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सकलडीहा ब्लाक के सेक्टर एक से जिला पंचायत सदस्य इंदू देवी के पति इटवां गांव निवासी रमेश राम व सास राजमती देवी (72) घायल हो गईं। घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने राजमती को मृत घोषित कर दिया। रमेश का प्राथमिक उपचार किया गया। 

रमेश राम अपनी माता राजमती को बाइक पर बैठाकर अपने ननिहाल ककरैत गांव जा रहे थे। जैसे ही दोनों मचवा गांव के समीप पहुंचे, तभी सड़क पर अचानक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे रमेश व उनकी मां घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने राजमती को मृत घोषित कर दिया। रमेश का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नात-रिश्तेदार व शुभचिंतकों के साथ विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों ने मृतका के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story