ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आए बाइक सवार सगे भाई, एक की मौत, दूसरा गंभीर
चंदौली। चकिया कोतवाली के मोहम्मदाबाद तिराहे के समीप गुरुवार को बाइक सवार दो सगे भाई ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
शिकारगंज कस्बा निवासी बिंदु (38), नंदू (40), नंदू के पुत्र पुत्र विक्रम (19) के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर चकिया से मुहम्मदाबाद की तरफ जा रहे थे। तिराहे के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं बिंदू व नंदू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने १०८ नंबर एंबुलेंस बुलाकर जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। यहां इलाज के दौरान ईंट भट्ठे पर काम करने वाले बिंदु की मौत हो गई। वहीं नंदू की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद नंदू का पुत्र विक्रम मौके से फरार हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी चिंता देवी, तीन बच्चों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को मय वाहन हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।