लग्जरी कार से बिहार ले जा रहा था बिहार, एक गिरफ्तार, दो फरार
चंदौली। धानापुर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार की रात रमरजाय के समीप लग्जरी कार से 20 पेटी व हिंगुतरगढ़ स्थित पोल्ट्री फार्म से 58पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। आरोपित शराब की खेप लेकर बिहार बार्डर पर किसी को देने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने रमरजाय हनुमान मंदिर के समीप पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक ब्रेजा कार आती दिखी। हालांकि पुलिस को देखकर चालक ने दूर से वाहन मोड़कर भागने लगा। पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेरकर वाहन को रोक लिया। इसकी तलाशी लेने पर कार में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने कार चालक हर्षवर्धन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित धानापुर के अमादपुर गांव का रहने वाला है। उससे पूछताछ की गई तो बताया कि शराब की पेटियां हिंगुतरगढ़ से लेकर आ रहा हूं। वहां रोशन के पोल्ट्री फार्म पर शराब की और पेटियां रखी हुई हैं। शराब ले जाकर नौबतपुर बार्ड पर डब्लू सिंह को देनी थी। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हिंगुतरगढ़ स्थित पोल्ट्री फार्म में छापेमारी की। इस दौरान 58 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पहले से पोल्ट्री फार्म के गेट पर मौजूद दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिसकर्मियों ने उनका खेत में पीछा किया, लेकिन अंधेरे में पुलिस के हाथ नहीं लगे। पुलिस टीम में एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह समेत अन्य शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।