बिहार के लुटेरों ने सैयदराजा स्थित एसबीआई के बाहर से लूटे थे 13.50 लाख रुपये, पांच गिरफ्तार, नकदी, पिस्टल बरामद 

चंदौली
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा स्थित एसबीआई शाखा के बाहर पेट्रोल पंप कर्मी पर फायर कर साढ़े तेरह लाख रुपये लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। पांच अंतरराज्यीय लुटेरों को शनिवार को नौबतपुर माडल शाप के पास से पकडा। सभी बिहार प्रांत के रहने वाले हैं। उनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये नकद, पिस्टल, तमंचा व लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की गई। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। 

पहले से ही कर रहे थे रेकी लुटेरे घटना के लिए पहले से ही रेकी कर रहे थे। उन्हें पता चला कि पेट्रोल पंप संचालक सैयदराजा स्थित एसबीआई शाखा में एक करोड़ रुपये पैसे जमा करने के लिए जाने वाला है। चार जून तक पेट्रोल पंप पर नजर रखी। छह जून यानी घटना वाले दिन तीन बदमाशों रणवीर, गोलू और विकास को बैंक के बाहर मौजूद रहने को कहा गया। इनका काम पार्टी के आने की सूचना देना और विशेष परिस्थिति में मदद करना था। लूट को अंजाम देने की जिम्मेदारी गैंग के सरगना अभिनेष पांडेय और पिंटू यादव की थी। इसके अलावा अनिल, पवन और राहुल को कवर करने का काम दिया गया। सिधना मोड़ पर मौजूद रहकर रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी प्रभु यादव और भोला यादव को दी गई। घटना वाले दिन पिंटू यादव अपाचे बाइक चला रहा था। अभिनेष पीछे बैठा था। पेट्रोप पंप कर्मी जैसे ही पैसे लेकर बैंक पहुंचा पहले से मौजूद तीनों बदमाशों ने इशारा किया। अभिनेष पिस्टल लेकर पहुंचा और कर्मचारी पर फायर झोंक कर रुपये से भरा बैग छीन लिया। पिंटू यादव पहले से ही बाइक स्टार्ट किए हुए था। दोनों बदमाश बिहार की ओर भाग निकले। बाद में बैंक के बाहर मौजूद तीनों बदमाश काले रंग की अपाचे से भाग निकले। इसके पहले सभी ने कुदरा बिहार में सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूट की थी। पुलिस के अनुसार शातिर बदमाश काफी दिनों से लूट की घटनाओं में संलिप्त रहे। जब इन्हें पकड़ा गया तो ये लूट के रुपये का बंटवारा करने के लिए एक स्थान पर इकट्ठा हुए थे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के सिगठी निवासी अभिनेष पांडेय उर्फ छोटू, चैनपुर थाना के डुमरकोन निवासी पवन जायसवाल, अघौरा थाना के डुमरावा निवासी अनिल जायसवाल, वनधा निवासी पिंटू यादव, दुर्गावती थाना के खमदौरा निवासी रणवीर सिंह के रूप में हुई। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story