चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी, डेढ़ करोड़ की शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। विधानसभा चुनाव के वक्त पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बुधवार को सैयदराजा थाना के बरठी-कमरौर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर ट्रेलर से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की 949 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्कर शराब की खेप लेकर हरियाणा से बिहार जाने की फिराक में थे। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर हरियाणा के रोहतक जिले से शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई। नेशनल हाईवे पर बरठी-कमरौर गांव के समीप घेरेबंदी कर ट्रेलर को पकड़ा। इसकी तलाशी लेने पर 949 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब की अनुमामित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। ट्रक में सवार हरियाणा के पानीपत जिले के विकास नगर गली नंबर 10 निवासी मनोज कुमार व लखीमपुर खीरी जिले के सनसारी गांव निवासी देशराज मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हरियाणा के रोहतक से शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। बिहार में शराब की अच्छी कीमत मिलती है। चुनाव के वक्त भारी मात्रा में शराब की बरामदगी को महकमा बड़ी कामयाबी मान रहा है। इस पर एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सैयदराजा कोतवाल उदय प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय, प्रदीप कुमार मिश्र, दीपक कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।