जिले के 31 गांवों से गुजरेगा भारतमाला एक्सप्रेस-वे, जमीन चिह्नित करने में जुटा राजस्व विभाग 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अतिपिछड़े जिले को रिंग रोड के बाद एक और सौगात मिलने वाली है। भारतमाला एक्सप्रेस-वे जिले के 31 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके लिए जमीन चिह्नित करने के साथ ही डीपीआर तैयार करने में जिला प्रशासन जुट गया है। एक्सप्रेस वे मुगलसराय तहसील के रेवसां गांव से होते हुए धरौली से बिहार में प्रवेश करेगा। जिले में इसकी लंबाई 22 किलोमीटर होगी। डीपीआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को मुआवजा देकर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की ओर से जमीनों का सर्वे करने का कार्य प्रगति पर है।


विकास के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 
धर्म व अध्यात्म का केंद्र मानी जाने वाली काशी से कोलकाता को सीधे जोड़ने के लिए 575 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है। मार्ग की चौड़ाई सौ मीटर से अधिक होगी। दो महानगरों के बीच वाया राची से बनने वाली एक्सप्रेस वे की रूपरेखा तैयार की हो चुकी है। मार्ग के निर्माण से न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 

इन गांवों की जमीनों का होगा अधिग्रहण
एक्सप्रेस वे मुगलसराय के रेवसां, कठौड़ी,  बरहुली,  हीरामनपुर, लौदा, देबई तथा सदर तहसील के शाहपुर,  रेवसां, मद्धुपुर, बहेरा, खुरुहुजा, शिवपुर, अकोढ़ा कला, चनहटा, चुरमुली, सिकंदरपुर, गोरारी, विशुनपुरा, गोवर्धनपुर, जगदीशपुर, नैनपुरा, हरनाथपुर, कांटा, परासी खुर्द, जलालपुर, टीरो, कोल्हई, बेदहा, सवैया महलवार, सवैया पट्टीदारी,  धरौली के राजस्व गांव से गुजरेगा।

डीपीआर के बाद गजट का प्रकाशन होगा
सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि एजेंसी के माध्यम से जमीन चिह्नित की जा रही है। इसके बाद डीपीआर तैयार होगा। इसके बाद गजट प्रकाशित करके लोगों से दावा आपत्ति का मौका दिया जाएगा। दावा व आपत्ति के निस्तारण के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story