कड़ी सुरक्षा के बीच डीडीयू जंक्शन पहुंची भारत गौरव, 10 मिनट ठहराव, आगे चलाई गई सुरक्षाकर्मियों से भरी पायलट ट्रेन

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

 पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पर्यटकों को लेकर भारत गौरव ट्रेन शनिवार को पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों से लैस पायलट ट्रेन आगे-आगे चलती रही। नई दिल्ली से नेपाल के जनकपुर सीता जन्मस्थली और सीतामढ़ी के पुरौना धाम की यात्रा के बाद बक्सर होते हुए पर्यटक पीडीडीयू जंक्शन पहुंचे। यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हो गई। स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और मुगलसराय कोतवाली पुलिस तैनात रही। 

Chandauli

रामायण काल से संबंधित पर्यटन स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारत की पहली पर्यटक ट्रेन भारत गौरव रामायण सर्किट ट्रेन के आगमन को लेकर स्टेशन पर सतर्कता रही। 21 जून को दिल्ली से चली पर्यटक ट्रेन नंदीग्राम के बाद गुरुवार की रात जयनगर पहुंची। यहां से जनकपुर और फिर शुक्रवार को सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम का दर्शन कर रात दस बजे सीतामढ़ी पहुंची। यहां मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र होते हुए बक्सर पहुंची। शनिवार को बक्सर में पर्यटकों ने रामरेखा गंगा घाट पर स्नान-ध्यान किया। इसके बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई। अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के लिहए बक्सर से आरपीएफ के जवानों से भरी पायलट ट्रेन को भारत गौरव के आगे चलाया गया। ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। यहां आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एचएन राम, आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार, जीआरपी पीडीडीयू प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेशचंद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रही। निरीक्षकों ने पर्यटकों का हाल जाना। दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन वाराणसी रवाना हुई। ट्रेन को देखने के लिए अन्य यात्रियों में भी उत्सुकता रही।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story