सैयदराजा नेशनल इंटर कालेज मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का धावा, लाइन छोड़कर भागे मतदाता

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज के बूथ पर सोमवार को मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया। इससे मतदाता लाइन छोड़कर भाग खड़े हुए। इससे कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा। 

सोमवार की सुबह नेशनल इंटर कालेज मतदान केंद्र पर बनाए गए सखी बूथ के समीप पेड़ पर मधुमक्खियों ने छत्ता लगाया था। सोमवार को अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने मतदाताओं पर धावा बोल दिया। इससे लाइन में लगे मतदाताओं के साथ ही बीएलओ भाग खड़े हुए। इस दौरान कई लोग मधुमक्खियों की चपेट में आ गए। मधुमक्खियों ने कमरे के अंदर घुसकर कार्मिकों को भी निशाना बनाया। मतदान कार्मिकों व सुरक्षाकर्मियों को भी भागना पड़ा। किसी तरह धुआं करके मधुमक्खियों को भगाया गया। इसके बाद मतदान शुरू हो सका। सूचना के बाद अधिकारियों ने पहुंचकर जानकारी ली।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story