मुगलसराय में जमानत नहीं बचा सकी बसपा, चारों विधानसभा में कांग्रेस व आप का भी यही हाल

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चार बार सत्ता में रह चुकी बसपा की राजनीतिक जमीन दिनोंदिन दरकती जा रही है। विधानसभा चुनाव 2007 में जिले की चार में तीन विधानसभा सीटों पर अपने विधायकों को जीताने वाली पार्टी के प्रत्याशी की इस बार मुगलसराय विधानसभा में जमानत जब्त हो गई। बसपा प्रत्याशी इरशाद अहमद को विधानसभा में पड़े कुल वैध मतों के छठवें हिस्से के बराबर भी वोट नहीं मिल सका। सभी सीटों पर बसपा काफी पीछे रही। पार्टी उम्मीदवारों ने चकिया, सैयदराजा व सकलडीहा में किसी तरह अपनी जमानत बचाई। कांग्रेस व आप का सभी विधानसभा में कमोवेश यही हाल रहा। 

विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर बसपा उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। हालांकि कहीं भी 50 हजार का आंकड़ा पार नहीं कर सके। सबसे खराब स्थिति मुगलसराय विधानसभा की रही। यहां से बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे इरशाद अहमद को मात्र 31,602 वोट ही मिले। यहां कुल 2,39,376 वैध मत पड़े थे। इस लिहाज से 39,896 से अधिक मत पाने वाले प्रत्याशियों की ही जमानत बच सकती है। हालांकि, इस आंकड़े से आगे सिर्फ सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव और चुनाव जीतकर विधायक बने भाजपा के रमेश जायसवाल ही रहे। बसपा प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके। कांग्रेस व आप प्रत्याशी किसी भी विधानसभा में अपनी जमानत नहीं बचा सके। सैयदराजा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विमला को महज 2,955 वोट मिले। आप प्रत्याशी सुरेश सिंह को 293 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इसी तरह मुगलसराय विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी छब्बू पटेल को महज 5,344 वोट मिले। वहीं आप उम्मीदवार साजिद अली को 593 वोट मिले। सकलडीहा विधानसभा में कांग्रेस के देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना को महज 5,136 वोट ही मिले। चकिया में कांग्रेस प्रत्याशी जयनाथ को 2,406 मत मिले। 

जानिए क्या है आयोग का मानक 
भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार चुनाव लड़ने वाले सामान्य व पिछड़ी जाति के प्रत्याशियों को 10 हजार रुपये जमानत राशि जमा करानी होती है। वहीं महिला व अनुसुचित जाति के प्रत्याशियों को जमानत राशि में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। निर्वाचन के बाद प्रत्याशियों को जमानत राशि लौटाने का प्रविधान है। हालांकि उन्हीं प्रत्याशियों को जमानत राशि वापस मिलती है जिन्हें विधानसभा क्षेत्र में कुल पड़े वैध मतों के छठवें हिस्से के बराबर मत मिले हों।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story