बीएसए ने सात बीईओ के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, कार्यालय में सेवा देने वालों को मिली ब्लाकों की जिम्मेदारी
चंदौली। बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने सात बीईओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कार्यालय में सेवा दे रहे खंड शिक्षा अधिकारियों को ब्लाकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं नौगढ़ में तैनात बीईओ को धानापुर व पीडीडीयू नगर में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी का नौगढ़ तबादला किया गया है। बीईओ को तीन दिनों के अंदर नई तैनाती वाले स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
पीडीडीयू नगर में तैनात रहे नागेंद्र सरोज का स्थानांतरण नौगढ़ ब्लाक में किया गया है। वहीं नौगढ़ में तैनात रहे अवधेश नारायण सिंह को धानापुर भेजा गया है। इसके अलावा बीएसए कार्यालय में सेवा दे रहे अजय कुमार को शहाबगंज, संजीव कुमार सिंह को नियामताबाद, मनोज कुमार यादव को पीडीडीयू नगर, सुरेंद्र प्रताप सहाय को चकिया व अवधेश कुमार राय का स्थानांतरण सकलडीहा किया गया है। सभी को तीन दिनों के अंदर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने और इसकी सूचना कार्यालय को देने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के आदेश के क्रम में बीईओ का स्थानांतरण किया गया है। निर्धारित अवधि के अंदर कार्यभार ग्रहण कर सूचित करने का निर्देश दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।