भाजपाइयों ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती, बोले, शोषितों और वंचितों तक पहुंचेंगी योजनाएं
चंदौली। भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई। इस दौरान ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि दी। वहीं उनके कृतृत्व और व्यक्तित्व को याद किया। वहीं समाज के सभी वर्गों के लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प लिया।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने कहा कि ज्योतिबा फुले व उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रयास किया। पिछड़े, अनुसूचित, दलित उत्थान, बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को समाज से समाप्त करने के लिए आंदोलन चलाया। भाजपा उनकी सोच व सिद्धांत को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। महिलाओं की शिक्षा की अलख महात्मा फुले ने ही जगाई थी। उन्होंने समाज ने नई दिशा देने का काम किया है। समाज उनके पद चिह्नों पर चलकर बच्चों को शिक्षित करें। सरकार की योजनाओं को ऐसे शोषित और वंचित लोगों तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मदारी है। चेयरमैन रविंद्रनाथ गोंड ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करके समाज की संगठित करना होगा। समाज के लोगों को बच्चों की उच्च शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। जय सिंह, प्रतीक पांडेय, डीके सिंह, रामलाल, विपुल, करन, शुभम, आकाश, विवेक, संदीप अग्रहरी रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।