भाजपा नेता ने लखनऊ में सीएम से मिलकर बताई किसानों की समस्या, मुख्यमंत्री ने आयुक्त को दिया निर्देश
चंदौली। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान कृषि प्रधान जनपद में किसानों की समस्या बताई। सीएम को ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
बीजेपी नेता ने सीएम को बताया कि जिले में कई किसान ऐसे हैं, जिनकी जमीन दो तहसीलों में है। ऐसे किसानों को अपनी उपज सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कत आती है। सिर्फ एक ही तहसील से रजिस्ट्रेशन हो पा रहा है। किसान अपनी पूरी जमीन के अनुपात में अनाज नहीं बेच पा रहे हैं। उन्होंने सीएम के समक्ष सिंचाई संसाधनों की समस्या भी उठाई। कहा जिले में नहरों व लिफ्ट कैनालों की कमी नहीं है। हालांकि नहरों के तटबंध जगह-जगह जर्जर हैं। इसकी वजह से धान की रोपाई के पिक सीजन में दिक्कत होती है। ऐसे में नहरों की लाइनिंग कराई जाए तो किसानों को समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएम ने सभी समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और आयुक्त खाद्य व रसद को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।