विधायकों को दरकिनार कर भाजपा ने मुगलसराय से रमेश जायसवाल व चकिया से कैलाश खरवार को बनाया प्रत्याशी
चंदौली। भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद मुगलसराय व चकिया विधानसभा से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। वर्तमान विधायकों को दरकिनार करते हुए मुगलसराय से पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रमेश जायसवाल व संघ से जुड़े रहे कैलाश खरवार को चकिया से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। इससे चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।
भाजपा की ओर से मुगलसराय व चकिया विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक थे। ऐसे में उनकी भी दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने सारे कयासों को दरकिनार करते हुए पार्टी के सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ताओं को तरजीह दी है। मुगलसराय से रमेश जायसवाल व चकिया से कैलाश खरवार को प्रत्याशी बनाया है। रमेश शुरू से ही पार्टी से जुड़े रहे। वहीं चकिया के साड़ाडीह गांव के रहने वाले कैलाश काफी दिनों से संघ से जुड़े रहे। दोनों सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। चकिया में सपा ने जितेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है। मुगलसराय में सपा ने अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।