भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ने उदयपुर घटना की निंदा की, जांच की मांग

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष उरूज हैदर ने उदयपुर की घटना की निंदा की। इसे एक जघन्य अपराध बताते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 


उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया, जो बेहद अफसोसजनक है। मुठ्ठी भर लोगों की हरकतों की वजह से मुल्क व मज़हब दोनों बदनाम होता है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने इसकी विस्तृत जांच कराकर हत्यारों व घटना में संलिप्त दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story