जिले में औसत 61.99 फीसद मतदान, चकिया के मतदाताओं ने तोड़ा पिछला रिकार्ड, सर्वाधिक 65.55 फीसद वोटिंग

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले की चारों विधानसभा में औसत 61.99 फीसद मतदान हुआ। चकिया विधानसभा में सबसे अधिक 65.55 प्रतिशत वोटिंग हुई। सकलडीहा व सैयदराजा विधानसभा में 61.2 प्रतिशत मतदान हुआ। मुगलसराय विधानसभा में सबसे कम 60 फीसद मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव 2017 से यह आंकड़ा कम है। पिछले विधानसभा चुनाव में जिले में औसत 63. 3 फीसद मतदान हुआ था। 

chandauli

सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह नौ बजे तक जिले में औसत 7.38 फीसद मतदान हुआ था। इसमें मुगलसराय विधानसभा में सात फीसद,  सकलडीहा 6.50 फीसद,  सैयदराजा और चकिया में आठ-आठ फीसद मतदान हुआ था। 11 बजे तक 23.51 फीसद मतदान हुआ। मुगलसराय विधानसभा में 21 फीसद, सकलडीहा और सैयदराजा में 21.50 प्रतिशत और चकिया में 29.70 फीसद मतदान हुआ था। शाम पांच बजे तक औसत 59.59 मतदान हुआ। मुगलसराय विधानसभा में 57, सकलडीहा में 57.5, सैयदराजा में 58.5 व चकिया में 65.55 फीसद मतदान हुआ था। चकिया विधानसभा में शाम चार बजे ही मतदान की प्रक्रिया बंद हो गई।  इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान का आंकड़ा पिछले चुनाव से कम है। पिछले चुनाव में 63. 3 मतदान हुआ था। प्रशासन की ओर से स्वीप के तहत अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया था, लेकिन मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में योगदान देने में सुस्ती बरती। इसकी वजह से पिछली बार का रिकार्ड नहीं टूट सका। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story