आटो व बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर, आठ घायल, मची चींख-पुकार

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली के मुरारपुर मोड़ के समीप सोमवार को आटो व बाइक में आमने-सामने टक्कर में आठ लोग घायल हो गए। घायलों की चींख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया भेजा। यहां सभी का इलाज चल रहा है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

शिकारगंज से आटो में सवारी बैठाकर चालक चकिया जा रहा था। वहीं चकिया की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर चार लोग आ रहे थे। मुरारपुर मोड़ के समीप आटो व बाइक में सीधे टक्कर हो गई। इससे आठ लोग घायल हो गए। आटो में सवार गरला निवासी आटो चालक कुश श्रीवास्तव (40), मदारपुर की ममता देवी (30), सदापुर के मदन (55), मुजफ्फरपुर की चिंता (35) समेत पांच लोग घायल हो गए। वहीं बाइक सवार धानापुर थाना के डबरिया निवासी संतोष, शिकोहाबाद के खैरगढ़ निवासी हिमांशु समेत तीन लोगों को चोट लगी। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सभी का इलाज चल रहा है। इसमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story