मतगणना के लिए विधानसभावार लगेंगे 14-14 टेबल, ईवीएम के साथ पोस्टल बैलेट के वोटों को होगी गिनती

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा आरओ का एक और टेबल होगा। प्रत्याशियों को मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन करना होगा। उन्हें आठ मार्च की शाम पांच बजे तक मतगणना एजेंट की सूची आरओ के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। एजेंट को पास जारी किया जाएगा। 

विधानसभा के मतों की गिनती के दौरान प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी अपना एक एजेंट नियुक्त कर सकता है। मतगणना के दिन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में सुबह आठ बजे ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकालकर सील खोली जाएगी। इसको लेकर नवीन मंडी में तैयारी कराई जा रही है। मंडी के दोनों हाल में मतगणना कराई जाएगी। टेबल के चारों तरफ बैरिकेडिंग व जाली लगाई जाएगी। एजेंट के जाली के बाहर से मतगणना की प्रक्रिया का अवलोकन कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना स्थल पर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। पूरी प्रकिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 

अलग टेबल पर होगी पोस्टल बैलेट की गिनती 
विधानसभावार पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग टेबल लगाया जाएगा। यहां भी प्रत्याशियों के एजेंट रहेंगे। हालांकि पोस्टल बैलेट की मतगणना समाप्त होने के बाद उन्हें मतगणना स्थल से बाहर निकलना होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story