विधानसभा मगतणना रूझान : मुगलसराय , सकलडीहा व सैयदराजा में शुरूआती रूझान में सपा की बढ़त

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव मतगणना के रूझान अब धीरे-धीरे आने लगे हैं। पहले चरण में मुगलसराय, सकलडीहा व सैयदाजा विधानसभा में शुरूआत रूझान में सपा आगे चल रही है। रूझान आने के साथ ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धड़कनें तेज हो गई हैं। 

मतगणना का क्रम सुबह आठ बजे शुरू हुआ। पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की जा रही है। इसमें मुगलसराय विधानसभा में सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव को 3181, भाजपा के रमेश जायसवाल को 2798, बसपा प्रत्याशी को 147 तो पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी छब्बू पटेल को 679 वोट मिले हैं।  इसी तरह सकलडीहा में भाजपा को 1660, सपा को 4939, बसपा को 835 और कांग्रेस को 86 वोट मिले हैं। सैयदराजा विधानसभा में भाजपा को 1536, सपा को 4039, बसपा को 881 और कांग्रेस को 48 वोट मिले हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story