आग में खाक हुए अरमान, 112 प्रभावित किसानों के जख्मों पर 9.54 लाख के मुआवजे का मरहम 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अप्रैल में अगलगी की घटनाओं में किसानों के अरमान खाक हो गए। कहीं शार्ट सर्किट तो कहीं अन्य कारणों से खेत में आग लगने से सैकड़ों बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। इससे काश्तकारों के सामने संकट खड़ा हो गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मुख्यमंत्री खेत-खलिहान दुर्घटना सहायता योजना के तहत प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की पहल की है। इससे किसानों को कुछ हद तक राहत मिली। प्रशासन की ओर से 14 ग्राम पंचायतों के 112 प्रभावित किसानों को 9.54 लाख रुपये मुआवजा दिलाया गया। 

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत ग्राम खुरुहूजा, तहसील सदर के प्रभावित 11 किसानों को 17850 रुपये, चंदौली ग्राम के दो किसानों को 18300, सुल्तानपुर, तहसील चकिया के तीन किसानों को 20430, ग्राम फुटिया तहसील सदर के पांच किसानों को 25290, ग्राम सभा भलुआ तहसील चकिया के छह किसानों को 44735, ग्राम सभा पडरी तहसील चकिया तीन काश्तकारों को 24840, ग्राम सभा नौगढ़ के प्रभावित सात किसानों को 6740, ग्राम सभा बरहुआ तहसील चकिया के 13 किसानों को 71220, ग्राम सभा नरसिंहपुर तहसील सदर के दो किसानों को रुपए 4110, ग्राम सभा सेवइयां महबार तहसील सदर के तीन किसानों को 4620, ग्राम सभा मुबारकपुर तहसील चकिया के 12 किसानों को 109140, ग्राम सभा टीरो तहसील सदर के सात किसानों को 102320, ग्राम सभा बरेठा तहसील सदर के प्रभावित 17 किसानों को 134700 तथा ग्राम सभा सिकंदरपुर एवं बरौझी के प्रभावित 21 किसानों को निर्देशानुसार नुकसान हुई फसल के क्षेत्रफल के हिसाब से सहायता धनराशि उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि अगलगी अथवा प्राकृतिक आपदा में फसल बर्बाद होने पर प्रशासन की ओर से किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने का प्रविधान है। प्रशासन किसानों की मदद के लिए तत्पर है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story